जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद ने शहर के विकास के लिए 8.50 करोड़ रुपये की योजना तैयार की है। 15वें वित्त आयोग के तहत डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। डीएम की स्वीकृति के बाद पालिका टेंडर प्रक्रिया कराएगी।
नगर पालिका ने अब 15वें वित्तीय आयोग द्वारा आवंटित 8.50 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सूची बनाकर डीएम को भेजी है। इनमें शहर की जल निकासी के लिए पांच करोड़ से पबला रोड पर नाले का निर्माण, प्रकाश पथ के लिए नई स्ट्रीट लाइट, 100 डस्टबिन, 100 ई-रिक्शा, 50 हाथ के रिक्शा के अलावा स्वच्छता के कार्यों पर खर्च करेगी।
वहीं, इसके 3.50 करोड़ की धनराशि से शहर में 17 नई सड़कों का निर्माण, छह सड़कों की मरम्मत, हाईवे किनारे टाइल्स लगवाने और पार्कों के सुंदरीकरण पर खर्च होगी। शहर में अभी 14वें वित्त आयोग की धनराशि से 25 सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।
पालिका के चेयरमैन विभु बंसल ने बताया कि 15वें वित्त आयोग की 8.50 करोड़ की धनराशि से शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्तावों की सूची डीएम को भेजी गई है। जिलाधिकारी द्वारा गठित कमेटी की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया कराई जाएगी।