जनपद हापुड़ में बक्सर पीएचसी में सीएमओ के निरीक्षण में ओपीडी में अंधेरा मिला। एक भी चिकित्सक यहां मरीजों को उपचार देता नहीं दिखा। मरीजों को बुखार से तपता छोड़ चिकित्साधिकारी गैरहाजिर हो गए। इस मामले में सीएमओं ने दोनों को नोटिस जारी किया है।
घर-घर में बुखार के मरीज है, निजी अस्पतालों के वार्ड फुल हो गए हैं। लेकिन सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की लापरवाही से गरीब मरीज असुविधाएं झेल रहे हैं। पीएचसी में लोगों उचित चिकित्सा सेवा नहीं मिल पा रहा है वहीं, अधिकतर डॉक्टर फरार पाए जाते हैं। जिलेभर से मिल रहीं शिकायतों पर सीएमओ खुद ही निरीक्षण करने निकले हैं। शुक्रवार को बक्सर पीएचसी का निरीक्षण किया। यहां गंदगी का अंबार मिला, ओपीडी के आस पास भी वेस्टेज मिला। जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जताई, ओपीडी का निरीक्षण किया तो यहां अंधेरा पसरा था। कोई चिकित्सक यहां मौजूद नहीं था। जबकि बहुत से मरीज इलाज के इंतजार में बैठे थे।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि यहां चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद मणि उपस्थित ही नहीं थे। निरीक्षण के दौरान वह नहीं पहुंचे। दूसरी चिकित्सक विरला भारती अस्पताल में जरूर थी, लेकिन ओपीडी से नदारद थी। इस मामले में सीएमओ ने नाराजगी जताते हुए दोनों को नोटिस जारी कर दिया है। हाल ही में सीएमओ ने पांच चिकित्साधिकारियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी के लिए स्थानांतरित किया है। बक्सर पीएचसी के चिकित्सकों पर भी कार्यवाही की जा सकती है।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी- ने बताया की बक्सर पीएचसी के निरीक्षण में अनेकों अव्यवस्थाएं मिली। ओपीडी में कोई चिकित्सक नहीं था, बल्कि अंधेरा पसरा था। डॉ. आनंद मणि और डॉ. विरला भारती को नोटिस जारी किया है।