जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर के रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण का काम शुरू हो गया है। करीब 15 दिन पहले टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई थी। कार्यदायी संस्था द्वारा अब कार्य प्रारंभ करा दिया गया है।
फरवरी 2023 में रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई स्टेशनों का सुंदरीकरण कर भव्य रूप देने के लिए चयन किया गया था। जिसमें गढ़मुक्तेश्वर के रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल किया गया था। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आठ करोड़ की लागत से कार्य शुरु हो गया है। कार्यदायी संस्था ने पुराने जर्जर भवन को तुड़वा दिया है, फिलहाल नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि आठ करोड़ की लागत से गढ़ रेलवे स्टेशन को भव्य बनाया जाएगा। वर्ष 2024 के अंत तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिसमें रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार मंदिर के द्वार जैसा होगा। रेलवे स्टेशन के बाहर की तरफ फव्वारा लगाया जाएगा। स्टेशन पर 24 घंटे बिजली सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही वातानुकूलित प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा।
ये सुविधाएं मिलेंगी:
अमृत भारत स्टेशन योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है । सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, वाहन पार्किंग, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए एक स्टेशन एक उत्पाद, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज तैयार होगा।
स्टेशन का भव्य निर्माण होने के बाद लंबे रूट की ट्रेनों की रुकने की संभावना बढ़ीं है। जिससे बाहरी क्षेत्रों के यात्रियों का आवागमन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।