जनपद हापुड़ के धौलाना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सद्भावना ग्राम योजना की नींव रखी गई। योजना का मुख्य उद्देश्य हारे और जीते प्रधान एक साथ एक मंच पर लाना रहा। पूर्व कमिश्नर और जिला प्रशासन “के सहयोग से कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर अजय शंकर पांडेय की पहल पर हापुड़ प्रशासन ने ग्राम सद्भावना योजना का शुभारंभ किया। अजय शंकर पांडेय ने कहा की आपसी सहयोग और सद्भावना से गांव की समस्याओं का निराकरण कराने में ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधियों व हारे हुए प्रधान को एक मंच पर लाकर गांव के विकास का खाका खींच सकते हैं। विकास कार्यों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी को एक साथ लाकर गांव का विकास करना। गांव के व्यक्ति एक दूसरे के साथ सहयोग देकर ग्राम विकास के कार्यों में भूमिका निभा सकते हैं।
उन्होंने निर्वाचित प्रधान को कुशल प्रधान और पराजित प्रधान को विकास सलाहकार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में एसडीएम धौलाना डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय, बीडीओ अभिमन्यु सेठ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संजीव कुमार, जितेंद्र, संजय कुमार, मुनेंद्र राठी, पंकज कुमार, रिचा गिरी, लता, रेशमा, सीता, संजय कोरी अमित प्रधान, अतीक अहमद मौजूद रहे।