हापुड़ में बुधवार को सांसद राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गांव काकोड़ी के स्वर्गीय ब्रिगेडियर रणजीत की पत्नी बबीता सिंह को 65 लाख का चेक दिया गया।
केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक अध्यक्ष सांसद (लोकसभा) मेरठ हापुड़ क्षेत्र राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता के साथ योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करें। सांसद ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन आदि योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।
उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों तथा एनएचएआई के अधिकारी को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सदर विजय पाल आढ़ती, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, डीएम प्रेरणा शर्मा, सीडीओ प्रेरणा सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।