जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दिल्ली से लखनऊ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर ब्रजघाट में गंगा पुल की स्लैब का कुछ हिस्सा एक साल पहले बारिश के दौरान धंस गया था, वहीं हाईवे का किनारा भी क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जाते समय ब्रजघाट गंगा पुल पार करते ही हाईवे का किनारा बारिश के दौरान 23 सितंबर 2023 को क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसकी मिट्टी निकलने से उसमें गड्ढा बन गया था। नेशनल हाईवे पर मरम्मत और निर्माण का जिम्मा संभालने वाली एनएचएआई का ध्यान इस तरफ नहीं गया। एक साल बीतने के बाद भी इसे ठीक नहीं कराया गया है।
गंगा सभा आरती समिति के संचालक पंडित कपिल नागर का कहना है कि एनएचएआई के कर्मी रोजाना पेट्रोलिंग करते हैं, इसके बावजूद भी धंसी सड़क का किनारा और पुल की स्लैब किसी को दिखाई नहीं दी। लाखों वाहन गंगा पुल से गुजरते हैं, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इनकी लापरवाही के कारण रात के समय गंगा पुल पर हादसा होने का खतरा बना रहता है।
एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी को पत्र भेजकर पुल से गंगा घाट को जाने वाले रास्ते पर स्लैब की मरम्मत कराई जाएगी।