रानी ब्यूटीपार्लर एवं सिलाई ट्रेनिंग सेन्टर (43, राजीव बिहार हापुड़) की संस्थापिका रानी पाल को चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में Ph.D की उपाधी प्रदान की गई, समारोह की अध्यक्ष श्रीमती आनन्दीबेन पटेल माननीय कुलाधिपति एवं श्री राज्यपाल उ० प्र० एवं विशिष्ट अतिथि श्री योगेन्द्र उपाध्याय, माननीय मन्त्री उच्च शिक्षा उ० प्र०, मुख्य अतिथि पदमश्री वैघ राजेश कोटेचा, सचिव आयुष मन्त्रालय नई दिल्ली।
रानी पाले ने अपना शोध कार्य वाणिज्य विषय में डॉ. अजीत सिहं विभागाध्यक्ष एस. एस. वी (PG) कॉलिज के निर्देशन में पूर्ण किया है। रानी पाल चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर वर्तमान में कार्यरत हैं। इन्होंने वर्ष 2010 से 2013 तक हापुड के एस. एस. वी (PG) कॉलिज के वाणिज्य विभाग में असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रही।
उन्होंने अपनी अधिकतम शिक्षा SSV (PG) कॉलिज हापुड़ से प्राप्त की है, रानी पाल ने शिक्षा के क्षेत्र में M.com, B.ed, MBA, UGC NET व अन्य सराहनीय उपाधियाँ ग्रहण की है इनका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को शिक्षित करने में अपना पूर्ण योगदान देना है जिससे देश का विकाय हो सकें।
P. no. 8791271540