जनपद हापुड़ के सिंभावली गांव खागौई में बच्चों के बीच खेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर पड़ोसियों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे व पथराव से हमला कर दिया। आरोपियों के पथराव और हमले से महिला, बच्चों समेत चार लोग घायल हो गए।
खागौई निवासी खातून ने तहरीर देते हुए बताया कि 16 अक्तूबर की शाम उसके पोता-पोती पड़ोस के बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहे थे। जिनके बीच खेलने के दौरान विवाद हो गया। जिसके बाद उसके पोते और पोती घर लौट आए। इसके कुछ ही देर बाद पड़ोस में रहने वाले परिवार के करीब आधा दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए। जिन्होंने घर में घुसते ही परिवार पर हमला कर दिया।
आरोपियों ने पथराव भी किया, जिससे वह और उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने उसकी बेटी पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसके हाथ पर काफी चोट आई। हंगामा होने पर पड़ोसियों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।