जनपद हापुड़ में पिलखुवा शहर के मुख्य मार्ग एवं गांधी बाजार स्थित रेलवे का पुल अवैध पार्किंग स्टैंड बन गया है। रोजाना वाहनों की लंबी कतार पुल पर लगी रहती है। मंगलवार को ओवरब्रिज और बाजार में जाम लग गया। जिस कारण राहगीरों एवं ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी।
एलिवेटेड के नीचे पार्किंग स्थल होने के बावजूद भी चालक वाहनों को ओवर ब्रिज पर खड़ा कर देते है। शहर के मुख्य मार्ग एवं गांधी बाजार स्थित रेलवे का पुल अवैध पार्किंग स्टैंड बना हुआ है। यहां रोजाना हनों की लंबी कतार लगी रहती है। रोजाना सामान की खरीदारी करने के लिए हजारों ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है।
इसके अलावा दुकानदार भी वाहनों को पुल पर ही खड़ा करते है। स्कूल एवं कॉलेज की छुट्टी के समय तो और अधिक भीड़ हो जाती है। रास्ता संकरी होने के कारण जाम लग जाता है। जाम लगने का दूसरा मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने रास्ते पर किया अस्थाई अतिक्रमण भी है। मंगलवार को जाम लगने के कारण राहगीरों एवं ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी। व्यापारी नेता संजय बंसल का कहना है कि इस बात की कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि ओवरब्रिज पर नो पार्किंग स्थल का बोर्ड कई जगह लिखवाया जा चुका है। इसके बावजूद भी चालक नहीं मानते है। पुल पर खड़े होने वाले वाहन को सीज करने की कार्यवाही कराई जाएगी।