जनपद हापुड़ के आनंद विहार में मुख्यमंत्री की जनसभा के कारण शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहा। रूट डायवर्जन कर वाहनों को निकाला गया। रूट डायवर्जन से लोगो की परेशानी बढी। बसों के लिए यात्री भटकते रहे।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दिल्ली रोड स्थित आनंद विहार पार्क में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने आए, जिसके कारण शहर में सुबह आठ बजे से ही रूट डायवर्ट कर दिया गया। भारी वाहनों के साथ ऐसे में बसों का भी शहर में प्रवेश न होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी।
दिल्ली रोड पर केवल जनसभा में जाने वाले वाहनों को ही अनुमति मिली। दिल्ली की तरफ से शहर में आने वाले यात्रियों को बाईपास पर ही उतार दिया गया। सड़क पूरी तरह से बंद होने के कारण निजामपुर बाईपास से शहर पहुंचने के लिए यात्रियों को पैदल ही सफर करना पड़ा। इसी तरह असौड़ा पैंठ, निजामपुर बाईपास, बुलंदशहर बाईपास पर ही यात्रियों को उतार दिया गया।
शहर में आने जाने के लिए ई-रिक्शा और ऑटों का सहारा लेना पड़ा। वहीं, रूट डायवर्जन की सूचना से अंजान लोग बसों के इंतजार में बस अड्डा, मेरठ तिराहा, तहसील चौपला पर खड़े रहे। काफी देर तक इंतजार के बाद भी बस न मिलने पर ऑटो व अन्य डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ा।