जनपद हापुड़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में पश्चिम उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों ने पहुंचकर अभिनंदन किया। मंच पर सीएम का आगमन होते ही पंडाल योगी- योगी के नारों से गूंज उठा। घर का काम छोड़, उम्र का बंधन ना देखते हुए हजारों लोग सभास्थल पहुंचे।
सुबह 10 बजे से ही दूर दराज से लोग जनसभा स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए। जनसभा तक पहुंचने के लिए दो मार्गों की व्यवस्था की गई, पार्किंग स्थल के दोनों तरफ करीब एक किलोमीटर तक सडक़ किनारे वाहनों की लाइन लगी। जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। हालांकि डायवर्जन प्लान काम आया, जिससे जाम नहीं लगा।
सीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर करीब 2:26 बजे जैसे ही हेलीपैड पर उतरा लोगों में जोश भर गया। नारों से पंडाल गूंज उठा। मंचासीन विधायक, सांसद जब बोलते तब उनके समर्थन में लोग नारेबाजी शुरू कर देते। कार्यक्रम शांतिपूर्वक होने पर जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।