जनपद हापुड़ के रामलीला मैदान में संचालित मेले में लगे बड़े झूले में करंट उतरने की सूचना पर सोमवार की शाम अफरातफरी मच गई। सूचना पर पुलिस पुलिस ने झूले को बंद कराया। बाद में मामला झूले के पास तार में स्पार्किंग का निकला, जिससे बच्चे डर गए थे। बिना अनुमति संचालित झूलों को प्रशासन ने बंद कराया दिया है।
सोमवार की देर शाम रामलीला मैदान में स्थित बड़े झूले में मोहल्ला लज्जापुरी निवासी दो बच्चे परिवार के साथ झूला झूलने के लिए जैसे ही बैठने लगे तो वायर में स्पार्किंग से बच्चे डर गए और रोने लगे। हादसे के बाद बच्चों को करंट लगने की और झूले में करंट उतरने की अफवाह से मेले में मची अफरातफरी मच गई। जिससे आसपास मौजूद लोगों ने हंगामा कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने झूले को बंद करा दिया। पुलिस ने किसी को भी करंट लगने की सूचना से इन्कार किया है। हालांकि एसडीएम सुनीता सिंह ने बिना अनुमति चल रहे सभी झूलों को बंद कराने के आदेश जारी किए हैं।
एसडीएम सदर सुनीता सिंह का कहना है कि रामलीला में सभी झूले बिना अनुमति के चल रहे हैं। सीओ सिटी द्वारा इसके लिए नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन इसके बावजूद भी इन्होंने अनुमति नहीं ली। अब सभी झूलों को बंद करा दिया गया है। बिना अनुमति झूलों का संचालन नहीं होगा।