स्थानीय जेऍमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्त्वाधान में बी0 बी0 ए0, बी0 सी0 ए0 तथा बी० टेक प्रोग्राम्स की फ्रेशर पार्टी – “उमंग” अक्टूबर – 2K23 का उद्धघाटन दिनांक-14.10.2023 को बड़े ही धूम धाम से जेऍमएस ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल ने बतौर मुख्य अतिथि, डायरेक्टर जनरल, प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, प्राचार्य डॉ0 धीरज सैनी, जेऍमएस वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक एवं सभी प्रोग्राम्स कोऑर्डिनेटर्स आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया की फ्रेशर पार्टी – “उमंग” की तैयारिया सभी छात्र छात्राओ ने पिछले दो सप्ताह से बहुत ही उत्साह के साथ पूर्ण की तथा सभी प्रतिभागियों ने फ्रेशर पार्टी को यादगार बनाने के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। संस्थान के एमडी डॉ आयुष सिंघल एवं सचिव डॉ रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान मे सभी नवप्रेषित छात्र छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया तथा अपने व्याख्यान में बताया की छात्र छात्राओ के शैक्षणिक जीवन में फ्रेशर पार्टी की एक अहम् भूमिका होती है। सभी जूनियर छात्र छात्राये अपने सीनियर्स के अनुभवों को अपने शैक्षणिक क्रियाकलापो में शामिल करते हुए अपने पाठ्यक्रम और लक्ष्य को सुगम बनाते है।
संस्थान के सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी छात्र-छात्राओ को आशीर्वाद देते हुए कहा की हमेशा फ्रेशर पार्टी नवप्रेषित छात्र छात्राओ के लिए दिशा निर्देश का कार्य करती है जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओ के बीच आपसी प्रेम, भाईचारा, सामंजस्य, आपसी एकता तथा बड़ो के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है। डॉ रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान में यह भी कहा कि हमेशा संस्थान सांस्कृतिक कार्यक्रमो को अकादमिक कार्यक्रमो की तरह ही सेलिब्रेट करने के लिए सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओ को प्रेरित करता है। संस्थान के एम् डी डॉ आयुष सिंघल ने फ्रेशर पार्टी – “उमंग” में छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो को देख कर अपनी ख़ुशी जाहिर की तथा भविष्य में संस्थान में और दूसरे अनेको सांस्कृतिक कार्यक्रमो का बेहतरीन ढंग से आयोजन करने के लिए जेऍमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के सांस्कृतिक क्लब को प्रेरित किया।
संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने फ्रेशर पार्टी – “उमंग” की सभी गठित समितियों के द्वारा किये गए कार्य की विस्तार से विवेचना करते हुए उनकी सराहना की। कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक क्लब की अध्यक्ष श्रीमति पारुल चौहान ने बताया कि निर्णायक मंडल के द्वारा जारी परिणामो के आधार पर बीसीए प्रोग्राम के प्रथम वर्ष से रोहन मिस्टर फ्रेशर व खुशी मिस फ्रेशर रहे एवं बीबीए प्रोग्राम के प्रथम वर्ष से पुष्पेंद्र मिस्टर फ्रेशर व दीप्ति मिस फ्रेशर रहे तथा बीटेक के प्रथम वर्ष से आयुष शर्मा मिस्टर फ्रेशर व लवि सैनी मिस फ्रेशर रहे। इसके अतिरिक्त बीसीए प्रथम वर्ष से पायल त्यागी और बीबीए प्रथम वर्ष से असद बेस्ट पर्सनालिटी, तथा बीसीए प्रथम वर्ष से चार्ल्स सिंह तथा बीबीए प्रथम वर्ष से नितिका बेस्ट कॉस्टयूम का ख़िताब जीते। निर्णायक मंडल में जेऍमएस वर्ल्ड स्कूल की प्राध्यापिकाये मिस आयुषी , मिस सोनिया एवं मिस रुचिका का निष्पक्ष परिणाम घोषित करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा।
संस्थान के माननीय मैनेजमेंट ने सभी अतिथियों को, छात्र-छात्राओ को, प्राध्यापकों एवं स्टाफ को स्वरुचि भोजन की व्यवस्था की तथा सभी फ्रेशर छात्र-छात्राओ को बहुमूल्य उपहार भी दिए। जेऍमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के प्राचार्य डॉ धीरज सैनी ने माननीय मैनेजमेंट, सभी गणमान्य अतिथियों एवं अभिवावको का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे बीसीए के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर गौरव त्यागी, बीबीए के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अंकित नागर एवं बीटेक के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार तथा संस्थान के सभी प्रध्यापको, अनुशासन बोर्ड एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन ऍमबीए के छात्र प्रीत बालियान, बी बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी सिंघल बीसीए द्वितीय वर्ष के छात्र यश सैनी एवं बीबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा इति सिंघल ने संयुक्त रूप से किया।