जनपद हापुड़ के अनेक युवा स्वैच्छिक रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचा रहे हैं। रक्तदान शिविरों के साथ ही जरूरत पड़ने पर ऑन कॉल उपलब्ध होकर रक्तदाता मिशाल पेश कर रहे हैं।
आज एक अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान दिवस है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनेक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। यहां जनपद में ऐसे अनेक युवा हैं जो स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं।
जरूरत पड़ने पर तुरंत लोगों को ब्लड उपलब्ध कराते हैं। शहर में राजकुमार शर्मा ने रक्तदान, महादान ग्रुप बनाकर उसमें शहर के अनेक गणमान्य लोगों को जोड़ रखा है।
जरूरत पड़ने पर ग्रुप के लोग ब्लड की आवश्यकता बताते हैं, जिसके बाद रक्तदाता स्वैच्छा से रक्तदान करते हैं। ग्रुप के सदस्य लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी करते हैं ताकि रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जाए।
हापुड़ के श्रीनगर निवासी राजकुमार शर्मा 100 बार से अधिक रक्तदान कर मिसाल पेश कर रहे हैं। वह रक्तदान कर कई लोगों की जिंदगी बचा चुके हैं। उनके कार्य की चिकित्सक से लेकर शहर के गणमान्य लोग सराहना कर चुके हैं।
हापुड़ औषधि निरीक्षक-लवकुश प्रसाद ने बताया की जिले में ब्लड की कोई कमी नहीं है। यहां प्राईवेट में पांच ब्लड बैंक चल रहे हैं। यहां आवश्यकता से अधिक ब्लड की उपलब्धता है। जरूरत पड़ने पर ब्लड उपलब्ध कराया जाता है।