जनपद हापुड़ में आईआईए की बैठक में धीरखेड़ा के उद्यमियों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखा। अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है। औद्योगिक क्षेत्र की क्षमता बढ़ेगी।
चेयरमैन शांतनु सिंघल ने बताया कि खराब मीटरों को विद्युत विभाग के द्वारा नहीं बदला जाता है। सीईसी सदस्य अशोक छारिया ने धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एरिया, मोदीनगर रोड तथा हापुड़ के उद्यमियों को विद्युत विभाग की तरफ से होने वाली परेशानियों को मुख्य अभियंता अनिल कुमार जैसवाल के समक्ष रखा।
नीरज गुप्ता ने बताया कि नए कनेक्शन के लिए एस्टीमेट की धनराशि जमा कराने के बाद भी उद्यमी के यहां कनेक्शन नहीं लगाया जाता है। जब इस विषय में अधिकारियों से पूछताछ की जाती है तो कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं मिलता है। राजेंद्र गुप्ता व सचिव पवन शर्मा ने बताया कि धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एरिया में जर्जर तारों और खंभों की मरम्मत नहीं हुई है। जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती रहती है। जिस कारण उद्यमियों को काफी परेशानी हुई।
मुख्य अभियंता अनिल कुमार जायसवाल ने बताया कि शासन ने जिले के लिए 36 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। जिसमें से 5 करोड़ रुपये का बजट धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एरिया के लिए है। धीरखेडा इंडस्ट्रीयल एरिया के पावर हाउस की वर्तमान क्षमता 10 एमवीए है जिसमें 7.50 एमवीए चल रही है और इसे बढ़ाकर 20 एमवीए करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।