जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नवरात्र पर अंडा और मांस की दुकानें बंद कराने के लिए हिंदू मंच के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में ज्ञापन दिया।
संगठन के नगर अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि रविवार से नवरात्र शुरू हो रहे है। शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालु बड़ी संख्या में देवी मां की पूजा करते हैं। ऐसे में जगह-जगह दुकान एवं ठेलों पर खुले में मांस और अंडे की बिक्री होने से मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होती है।
कुछ दुकानें नगर के मंदिरों के पास और रेलवे रोड, मंडी तिराहा, रामलीला मैदान के पास, चंडी मंदिर के पास, गांधी बाजार नाले के पास, स्टेट बैंक के पास, शमशाद पुलिया के पास, परतापुर रोड पर लगती हैं। लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन्हें बंद कराना आवश्यक है। नवरात्रों में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवरात्र समाप्त होने तक सभी मांस और अंडे की दुकानों को बंद कराने का आग्रह किया। ज्ञापन देने वालों में पवन तोमर, अनिल बंसल, हर्ष, विनोद, संजय कुमार, मधुर तोमर, संजय आदि थे।