जनपद हापुड़ में त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देने के लिये रेलवे ने त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। फिलहाल हापुड़ स्टेशन पर एक स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिला है, जिसका संचालन आनंद विहार टर्मिनल से 16 अक्तूबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को होगा, इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
नवरात्र चार दिन बाद शुरू हो रहे हैं, इसके बाद दीपावली और छठ पूजा है। जिले में रहने वाले बाहरी जिलों और राज्यों के लोग त्योहार मनाने के लिए अपने घर जाते हैं। इसके लिए लोगों ने ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन शुरू करा दिए, जिस कारण पूरब की तरफ जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने विभिन्न रूटों पर त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। नवरात्रि और दीपावली पर घर जाने के लिए यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए त्योहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जाएगा। आनंद विहार से सहरसा को जाने वाली त्योहार स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव मिला है। इसका संचालन 17 अक्तूबर से 28 नवंबर तक आनंद विहार से प्रत्येक सोमवार को होगा।
वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि त्योहारों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है।