जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बझेड़ा खुर्द गांव में चोरों ने किसान के घर रात में धावा बोल दिया, नकदी और लाखो के गहने चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
थानांतर्गत क्षेत्र के गांव बझेड़ा खुर्द निवासी हरवीर सिंह किसान है। उसने बताया कि शनिवार की रात मकान के बराबर में खाली पड़े प्लॉट की ओर से दीवार कूदकर मकान में चोर प्रवेश हुए। कमरा के अंदर बक्सा का कुंदा तोड़कर उसमें रखी हजारों की नकदी और लाखों के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की परिवार के किसी भी सदस्य को पता नहीं चला।
रविवार सुबह आखो देखा यकीन नहीं हुआ, सामान बिखरा देख उनके पैरो लते से जमीन निकल गई। शोर सराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल की। घटना के बाद से शहर से लगकर गांव तक लोगों में दहशत का माहौल है।
व्यापारी नेता संजय बंसल अकेला का कहना है कि पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम बनी है। पिछले 15 दिन में चोर आधा दर्जन दुकान और मकानों पर धावा बोल लाखों की नकदी और गहने चोरी कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस पर रात्रि गश्त के नाम पर खानापूर्ति करने का भी आरोप लगाया। व्यापारी नेता ने सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी है।