जनपद हापुड़ में ऊर्जा निगम से जुड़े 18 हजार उपभोक्ताओं के फोन नंबर कॉलिंग में बंद मिले हैं। जिन पर बकायेदारी का तकादा नहीं हो सका। तीनों डिवीजन के 37279 उपभोक्ताओं से बात हुई, जिसमें 25 फीसदी ने बिल जमा किया है।
जिले के तीनों डिवीजन में 2.90 लाख लोगों पर 60 करोड़ व नलकूप उपभोक्ताओं पर करीब 600 करोड़ का बकाया है। हालांकि यह बकाया एक घोटाले की वजह से है। बहरहाल, सितंबर महीने में ऊर्जा निगम के अधिकारियों को हर दिन कॉल कर, उपभोक्ता से बकाया पैसा जमा कराने के आदेश मिले थे। इसी क्रम में तीनों डिवीजन से 55282 उपभोक्ताओं को कॉल किए गए। 18003 उपभोक्ता ऐसे रहे, जिनका कॉल ही नहीं मिल सका। इन उपभोक्ताओं को तीन तीन बार कॉल कराया गया।
37279 उपभोक्ताओं में से 25 फीसदी ने अधिकारियों के कहने पर बकाया 15 करोड़ की राशि जमा कर दी। हालांकि अभी भी 45 करोड़ से अधिक की बकायेदारी है। कॉलिंग के दौरान जो नंबर बंद मिले हैं, उन्हें उपभोक्ताओं के कनेक्शन से हटाया जाएगा। साथ ही इनके स्थान पर नए नंबर भी अपडेट किए जाएंगे। जिन्हे पोर्टल से जोड़ा जाएगा।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की कॉलिंग के दौरान जो नंबर बंद आ रहे हैं, उन्हे अपडेट किया जाएगा। फोन अभियान के दौरान बहुत से नंबर बंद आ रहे हैं। घर घर दस्तक देकर भी उपभोक्ताओं से बिल जमा करने की अपील की जा रही है।