हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। निगम के कर्मचारियों ने फाल्ट के कारण ट्रांसफार्मर की लीड बदलने के लिए छह मोहल्लों की बिजली बंद रखी। जिससे एक घंटे तक लोग परेशान रहे।
ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर आठ को एक मोहल्ले में लगे ट्रांसफार्मर की लीड में फाल्ट के कारण एक घंटे तक छह मोहल्लों में सप्लाई नहीं मिली।
इससे दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर नंबर आठ से विवेक विहार, कलक्टर गंज, रामगंज, श्रीनगर, राजेंद्र नगर, पटेलनगर को सप्लाई दी जाती है। कलक्टर गंज में ट्रांसफार्मर की लीड फाल्ट हो गया। 9 बजे इसे ठीक करने का कार्य चला।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह ने बताया कि एक फाल्ट को ठीक करने के लिए पूरे फीडर को बंद रखना गंभीर मामला है। जांच करायी जाएगी।