जनपद हापुड़ में बदलते मौसम में बुखार से लोग तप रहे हैं। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में नजला, जुकाम, बुखार के मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इलाज के लिए आपाधापी मच रही है।
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में शुक्रवार सुबह पर्ची बनवाने एवं दवाई लेने के लिए मरीजों को मशक्कत करनी पड़ी। यहां ओपीडी में उपचार कराने के लिए मरीजों को घंटों कतार में लगना पड़ा।
अस्पताल में आने वाले मरीजों ने दिक्कतें झेली। पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी में परामर्श लेने तक मरीजों ने दिक्कतें झेली। यहां ओपीडी में शुक्रवार को 1043 मरीज उपचार के लिए पहुंचे।
इनमें बुखार, नजला, जुकाम के मरीज सर्वाधिक रहे। जिले में डेंगू, मलेरिया के केस भी मिल रहे हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं। लक्षणों के आधार पर बुखार के मरीजों को संदिग्ध मानते हुए उनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि बदलते मौसम में लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। अगर स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरती गई तो वह बीमार पड़ सकते हैं। बुखार, नजला, जुकाम के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पतालों में संपर्क करें।