जनपद हापुड़ में वाहनों की चैकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहे आरोपी को चोरी की बाइक के साथ दबोचा कर गिरफ्तार कर लिया।
टीएसआइ राजकुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को वह टीम के साथ फ्रीगंज रोड स्थित रेलवे पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। पुलिस ने बाइक सवार को रोक लिया और छानबीन शुरू की।
लेकिन पूछताछ के दौरान बाइक सवार बाइक संबंधी कोई भी दस्तावेज पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं कर सका। जबकि आरोपी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चला रहा था। ई-चालान एप पर चेसिस नंबर डालने पर पता चला कि वर्ष 2019 में नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र से चोरी हुई थी। यातायात पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में जिला गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव मुजीमपुर निवासी भूपेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसके पास बाइक कैसे पहुंची और कौन कौन इस पूरे मामले में शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।