जनपद हापुड़ में कनेक्शन के अभाव में बिजली से घर में लाइट, पंखा चलाने वाले गरीब उपभोक्ताओं को ऊर्जा निगम ने अवसर दिया है। यदि पैसे नहीं है तब भी कनेक्शन लिया जा सकता है। अब आईजीआरएस पोर्टल पर आवेदन के 48 घंटों के अंदर ही उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाएगा। हालांकि 1400 रुपये शुल्क उपभोक्ताओं के बिलों में थोड़ा-थोड़ा जोड़कर जारी किया जाएगा।
जिले में 2.90 लाख उपभोक्ता हैं, जिन्होंने कनेक्शन लिया हुआ है। ऐसे उपभोक्ता यदि कटिया डालकर बिजली की चोरी करेंगे तो उनके खिलाफ सीधे एफआईआर का प्रावधान है। लेकिन बहुत से गरीब उपभोक्ता अभी भी ऐसे हैं जिनके पास कनेक्शन नहीं है और वह चोरी से ही लाइट, पंखा चलाते हैं। इन उपभोक्ता के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज न हो, इसे लेकर ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने अभियान चलाया है।
अभियान के तहत ऐसे उपभोक्ताओं को बिना पैसे ही कनेक्शन दिया जाएगा। उन्हें निगम कार्यालयों में भटकना भी नहीं पड़ेगा, बल्कि अवर अभियंता और लाइनमैन उपभोक्ताओं के घर जाकर ही पूरा सत्यापन करेंगे और कनेक्शन भी देंगे। कनेक्शन शुल्क करीब 1400 रुपये है, इसे किस्तों में बांटकर बिलों में जोड़कर भेजा जाएगा। जिससे गरीब उपभोक्ताओं को एक मुश्त पैसा नहीं देना पड़ेगा।
शहरी व ग्रामीण उपभोक्ता कनेक्शन के लिए झटपट पोर्टल पर भी आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन के 48 घंटों के अंदर ही उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिया जाएगा। जिसकी निगरानी अधीक्षण अभियंता कार्यालय से की जा रही है। बड़ी संख्या में खराब मीटरों से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। शिकायत के बाद भी मीटर नहीं बदला गया। मीटर बदलवाने के लिए आईजीआरएस का उपभोक्ता को सहारा मिलेगा। अब आईजीआरएस पोर्टल पर उपभोक्ता शिकायतें दर्ज करा रहे हैं।
अधीक्षण अभियंता यूके सिंह- ने बताया की बिना कनेक्शन बिजली जलाने वाले उपभोक्ता कनेक्शन लें। यदि पैसे नहीं हैं तब भी कनेक्शन लिया जा सकता है। बिल में थोड़ा थोड़ा कर यह पैसा जमा किया जा सकेगा। अवर अभियंताओं को निर्देशित कर दिया गया है।