जनपद हापुड़ में बेसिक शिक्षा विभाग से संबद्ध स्कूलों में रसोइयों को छह माह का मानदेय नहीं मिला है। इसके विरोध में रसोइयों ने बीओ कार्यालय में जाकर समस्या के निस्तारण की आवाज उठाई और धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
परिषदीय स्कूलों में 64 हजार छात्र पंजीकृत हैं। मिड-डे मील में इन छात्रों को खाना बनाने के लिए रसोइयों की व्यवस्था की गई है। प्रति महीना दो हजार रुपये मानदेय मिलता है। लेकिन इसका भुगतान भी समय से नहीं किया जा रहा है। पूजा चौहान ने बताया कि अंतिम बार नवंबर महीने में ही मानदेय मिला था। इसके बाद से मानदेय नहीं मिला है।
जबकि बीएसए रितु तोमर ने बताया कि अप्रैल तक की ग्रांट आ गई है, मार्च 2023 तक का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। अप्रैल का भुगतान भी लगभग किया जा चुका है।
रसोइयों ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी त्योहारों पर मानदेय नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके विरोध में रसोइयों ने बीओ कार्यालय में जाकर समस्या के निस्तारण की आवाज उठाई। उन्होंने जल्द राहत नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन की भी चेतावनी दी है। इस मौके पर पूजा चौहान, रेणु, प्रियंका, सविता, बबीता, शिमला, सुनीता, पूनम, सरिता, सुंदरी, गीता, शशि, सर्वेश, अर्चना मौजूद रहीं।