जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गांव दौताई में नए बाईपास के पास हाईटेंशन लाइन को हटवाने के लिए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि खेतों पर काम करने के दौरान करंट लगने का डर रहता है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव डॉ. शोएब के नेतृत्व में शनिवार को दर्जनों ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में नया बाईपास बनाया गया है, जिसके किनारे ऊर्जा निगम द्वारा हाईटेंशन लाइन खिंची गई है। खेतों पर काम करने के दौरान लाइन नीचे होने के कारण करंट महसूस होता है। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
उन्होंने बताया कि नया बाईपास होने के कारण बड़ी घटना हो सकती है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को लाइन को अन्य स्थान पर स्थापित करना होगा। ग्रामीणों ने कहा कि यदि लाइन को अन्य स्थान पर स्थापित नहीं किया जाता है, तो धरना प्रदर्शन शुरु किया जाएगा। इस मौके पर अब्दुल, शान मोहम्मद, शहजाद अली, आदिल, शाहिद, पप्पू आदि थे।
ऊर्जा निगम के एक्सईएन आनंद गौतम ने बताया कि इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर ग्रामीणों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी।