जनपद हापुड़ के पिलखुवा में ऊर्जा निगम ने बकायेदार उपभोक्ताओं पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। निगम ने फोन घुमाओं अभियान के तहत पिछले एक माह में तीन हजार बकायेदारों से करोड़ों रुपये की वसूली की है।
शासन के निर्देश पर बकाया वसूली के लिए गत एक सितंबर से फोन घुमाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत ऊर्जा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी उपभोक्ताओं को फोन कर उनसे भुगतान करने का आग्रह कर रहे हैं। वहीं, जल्द भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने और तहसील के माध्यम से आरसी भी जारी की जा रही है। जिसके भय से उपभोक्ताओं ने एक माह में चार करोड़ से अधिक के बकाया जमा किया है।
अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि डिवीजन में कुल 97 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिसमें से नलकूप बकायेदारों को छोड़कर 28 हजार पर 107 करोड़ रुपये का बकाया है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देश पर फोन घुमाओ अभियान के अंतर्गत सितंबर माह में अब तक दस हजार बकायेदारों को फोन कर बकाया जमा कराने की अपील की जा चुकी है। जिसमें से तीन हजार उपभोक्ताओं द्वारा चार करोड़ का बकाया जमा किया जा चुका है।