जनपद हापुड़ के सिंभावली कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक का पिस्टल के साथ वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवक कुछ भी करने को उतारू हैं। चाहे वो काम गैर कानूनी ही क्यों ना है। युवक का पिस्टल के साथ वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। युवक कह रहा है कि हमने कर ली तैयारी सबका भ्रम मिटाना है, दुनिया हमारे नाम से कांपे ऐसा खौफ बैठाना है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश करना शुरू कर दिया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो के माध्यम से युवक की पहचान कर ली गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।