हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर। मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी की रहने वाली किशोरी के अपहरण मामले मेे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी एक युवक ने कुछ दिन पहले मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी को बहका फुसलाकर अपहरण करके ले गया था। आरोपी उसको बहादुरगढ़ के गांव सदरपुर में अपने मकान में लेकर साथ रह रहा था।
इस संबंध में किशोरी के परिजनों को सूचना मिली और बाद परिजनों ने मेरठ पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शुक्रवार को मेरठ पुलिस ने दबिश देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और किशोरी को बरामद कर लिया।