जनपद हापुड़ में बांके बिहारी डेंटल कॉलेज ने मोहल्ला भंडा पट्टी में नि:शुल्क दांत शिविर लगवाया, जहां 87 लोगों ने अपने दांतों की जांच कराई। लोगों को निशुल्क परामर्श के साथ-साथ दवाई भी दी गई।
मोहल्ला भंडा पट्टी में बुधवार को बांके बिहारी डेंटल कॉलेज के तत्वावधान में सभासद रिजवान कुरैशी के आवास पर निशुल्क दंत जांच चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने 87 मरीजों के दांतों की जांच कर उन्हें बीमारी से बचने की जानकारी दी।
दंत चिकित्सक डॉ. लावन्या रोहतगी ने कहा कि हमें अपने खानपान के साथ दांतों की भी देखभाल करनी चाहिए। सुबह शाम रोजाना दांतों की सफाई कर हम दांतों में होने वाली अनेक बीमारियों से बच सकते हैं। हमारी लापरवाही के कारण दांतों में गंभीर बीमारी भी हो सकती है।
शिविर में डॉ. इरशाद आलम व डॉ. इशराक मलिक की टीम ने मरीजों के दांतों की जांच कर उन्हें बीमारी से बचने के उपाय बताए। जरुरतमंदों को निशुल्क दवाई का भी वितरण किया गया। इस मौके पर सभासद रिजवान कुरैशी का सहयोग रहा।लोगो को दांतों में होने वाली बीमारियों के बारे में भी जागरूक किया।