जनपद हापुड़ में क्षय रोग के प्रति बढती जागरूकता और बेहतर उपचार से जनपद में क्षय रोग के सक्रिय रोगी कम हो रहे हैं।
जनपद में वर्ष 2020-2021 में कुल 3247 सक्रिय क्षय रोगी थे। वर्तमान में जनपद में सक्रिय क्षय रोगियों की संख्या 2081 है। क्षय रोग के लक्षण आने पर तत्काल अपने नजदीकी टीबी केंद्र पर जाकर नि:शुल्क टीबी जांच कराएं।
जांच में टीबी की पुष्टि होने पर क्षय रोग विभाग की तरफ से तत्काल नि:शुल्क उपचार शुरू कराया जा रहा है। गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि जनपद में सक्रिय क्षय रोगियों में कमी आने के लिए मरीजों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है।
जिला पीपीएम कोऑर्डिनेटर सुशील चौधरी बताते हैं कि जांच में क्षय रोग की पुष्टि होने के साथ ही विभाग की तरफ से निशुल्क उपचार शुरू कर दिया जाता है।
सीएमओ- -डॉ सुनील त्यागी ने बताया हैं की क्षय रोगियों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है। सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। डाट्स पद्धति के तहत टीबी के मरीजों को बेहतर उपचार मिल रहा है। मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं।
जिला क्षय रोग अधिकारी-डॉ राजेश सिंह ने बताया हैं की क्षय रोगियों को नियमित रूप से दवा उपलब्ध कराने का कार्य जिलेभर में संचालित डॉट सेंटरों की मद्द से किया जा रहा है। क्षय रोगी को उसके घर के नजदीक डॉट सेंटर से नियमित रूप से दवा उपलब्ध कराई जाती हैं और जरूरत पड़ने पर उपचार सहायक घर-घर दवा भी पहुंचाते हैं।