जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण, नौ रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर सबसे आगे बजी मारी, क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है।
जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन और जेएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हापुड़ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डीएम पब्लिक स्कूल और डीएम स्पोर्ट्स एक्सीलेंस सेंटर के खिलाड़ियों ने 23 स्वर्ण, नौ रजत और आठ कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है।
अंडर-14 के बालिका वर्ग की चैंपियनशिप भी अपने नाम की है। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में दीपांशी नागर, गुंजन, धानी ग्रेवाल, खुशी, माही, मानसी तंवर, निधि, प्रियंका, रिया अधाना, सुखजीत कौर, स्वीटी, वंशिका, प्राची, अदिति, लकी, शिखा समेत अन्य खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है।
इसके अलावा मनीत सिरोही, प्रशांत, उत्तम गिरि, वंश सिंह, वंश भाटी, आयुषी अधाना समेत नौ खिलाड़ी रजत पदक जीतकर लौटे हैं। वहीं परमजीत, चिराग चौहान, धीरज पाल, मनीष कुमार, तुषार त्यागी, समीर, लविश कुमार, तुषार शर्मा ने कांस्य पदक अपने नाम किए। बालिका वर्ग के अंडर-14 आयु वर्ग में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप जीती।
शाम को स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन से सभी खिलाडियों को सम्मानित किया। वहीं स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने खिलाडियों को बाधाओं को दूर कर कड़ी मेहनत करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मंजू चौधरी, सिद्धार्थ चौधरी, युद्धिष्ठिर यादव, नवीन चौधरी, रविंद्र चौधरी, अशोक कुमार, ब्रज सिंह, ललित कुमार, जीविका चौहान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।