जनपपद हापुड़ में मंगलवार को डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक हुई। जिसमे जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से जल्द निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं।
उद्यमियों ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में एलईडी लाइट लगाने को यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था, जिसमें 883 लाइटें लगाने की बात हुई थी। अभी तक केवल 400 लाइटें ही लगाई गई है।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों को नियमानुसार निस्तारण हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड पिलखुवा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में 65 खंभों की मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।