जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर में करीब साढ़े तीन साल से बंद पड़े विकास कार्य शुरू हो गए है। 14वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका को शासन से 3.59 करोड़ की धनराशि मिली है। इससे शहर की सड़कें, नालियां और पार्कों का सुंदरीकरण होगा।
3.59 करोड़ रुपए की लागत से शहर की 25 सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी। नाली निर्माण के साथ-साथ पार्कों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नगर पालिका द्वारा कार्यदायी संस्थाओं को वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया है। पालिका के अध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि अगले दो-चार दिन में कार्यकारी संस्था को वर्क आर्डर मिल जाएगा जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।
पालिका के पास 14वें और 15वें वित्त आयोग की करीब आठ करोड़ की धनराशि है। जिसमें से 14वें वित्त आयोग की करीब 3.59 करोड़ की धनराशि के विकास कार्यों पर डीएम की अध्यक्षता में गठित कमेटी मुहर लगा चुकी है।