स्थानीय जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हापुड़ के तत्वावधान में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे कार्यक्रम का उद्धघाटन आज दिनांक 25.09.2023 को जे ऍम एस ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम, जे ऍम एस इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ धीरज कुमार, फार्मेसी कॉलेज के प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर तथा कार्यक्रम के विशिस्ट अतिथि जिला चिकित्सालय हापुड़ के चीफ फार्मासिस्ट नीरज कुमार सैनी, फार्मासिस्ट अनुज त्यागी व पूर्व फार्मासिस्ट आर के उमराव आदि ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए किया।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जे ऍम एस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम ने बताया की संस्थान के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल ने सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओ को कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेने पर तथा कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए हार्दिक बधाईया दी। चीफ फार्मासिस्ट नीरज कुमार सैनी ने अपने व्याख्यान में कोरोना के दौरान फार्मेसी विभाग के सभी अधिकारियो तथा स्टाफ के सहयोग की सराहना करते हुए फार्मेसी के बीफार्म व डीफार्म के सभी छात्र छात्राओ को मानव हित में ईमानदारी व लगन के साथ देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। फार्मासिस्ट अनुज त्यागी ने फार्मेसी कोर्स की आधुनिक युग में महत्ता पर गहनता से प्रकाश डाला।
पूर्व फार्मासिस्ट आर के उमराव ने छात्र छात्राओ से अपनी सेवा काल के अनुभवों को साझा करते हुए फार्मेसी प्रोफेशन को बहुत मह्त्वपूर्ण बताय। फार्मेसी के सभी प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओ सहित संस्थान के माननीय मैनेजमेंट डॉ आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सचिव डॉ रोहन सिंघल, डायरेक्टर जनरल, प्रोफेसर डॉ सुभाष गौतम तथा अतिथियों की गरिमामय उपिस्थति में केक काटकर अपनी ख़ुशी जाहिर की।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र मे बीफार्म व डीफार्म के छात्र छात्राओ द्वारा विभिन प्रकार के प्रोजेक्ट्स तथा पोस्टर्स की प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। संस्थान के मैनेजमेंट, डायरेक्टर जनरल, अतिथिगण, निर्णायकमंडल ने विजयी छात्र छात्राओ को पुरस्कृत करते हुए प्रमाणपत्र भी वितरित किये। संस्थान में छात्र छात्राओ द्वारा निर्मित प्रोजेक्ट्स, पोस्टर्स, रंगोली, क्विज कम्पटीशन, प्रेजेंटेशन आदि ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियो का मनमोह लिय। संस्थान के एम् डी डॉ आयुष सिंघल एवं डॉ रोहन सिंघल ने अपने व्याख्यान मे सभी छात्र छात्राओ को शुभकामनाये देते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष आशीर्वाद दिया तथा अपने व्याख्यान में बताया की किसी भी देश के विकास में फार्मेसी का महत्वपूर्ण योगदान हमेशा ही रहा है।
फार्मेसी कॉलेज के प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर धनञ्जय तोमर ने समापन सत्र में जानकारी देते हुए बताया की रंगोली कम्पटीशन में शालू एवं शहाना प्रथम स्थान पर तथा आयशा, सना, मोना, आकांक्षा, शबनम द्वितीय स्थान पर तथा मॉडल प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान पर विजय सैनी, मोहम्मद अफ़ज़ल और शुभम, तथा द्वितीय स्थान पर अबुजार, हर्ष, सेहल, तरीन और निखिल तथा तृतीय स्थान पर ऋतिक, विशाल, अजय व भरत रहे। पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्रथम स्थान पर साफिया परवीन, द्वितीय स्थान पर भूमि गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर गणेश एवं फ्लेक्स प्रेजेंटेशन में प्रथम प्रथम स्थान पर शालू एवं शहाना, द्वितीय स्थान पर नादिर व सीदरा तथा स्पीच कम्पटीशन में अवनि त्यागी प्रथम, पायल राघव द्वितीय स्थान पर तथा विशाल व हर्ष तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत मे डॉ धीरज कुमार ने सभी गणमान्य अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम को सफल बनाने मे संस्थान के सभी प्रध्यापपको एवं स्टाफ का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालक जेएमएस की प्राध्यापक श्रीमती साक्षी गुप्ता ने किया।