जनपद हापुड़ के पिलखुवा शहर में पालिका की बिना अनुमति लगाए गए बेनर-पोस्टरों को कर्मियों द्वारा आज यानी सोमवार से हटाए जाने का कार्य किया जाएगा। बैनर-पोस्टरों को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत उतारा जाएगा।
बिना अनुमति लगाएं गए अवैध बैनर, पोस्टर तथा विज्ञापन आदि को स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत पुलिस बल के साथ सोमवार से हटवाने का अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छ सर्वेक्षण प्रभावित होने के कारण बैनर-पोस्टरों को स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत उतारा जाएगा।
अधिशासी अधिकारी शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के व्यापारियों एवं कारोबारियों द्वारा प्रचार प्रसार करने के लिए सरकारी भवनों की दीवारों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति बैनर और पोस्टर लगाए हैं। जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण प्रभावित हो रहा है। यह अभियान गांधी बाजार, बस स्टैंड, हाईवे, रेलवे रोड, रेलवे स्टेशन, आर्य नगर, जवाहर बाजार समेत अन्य जगहों पर चलेगा।