रामलीला कमेटी रजिस्टर्ड पिलखुवा की रविवार को लाला गंगा सहाय धर्मशाला में बैठक हुई। जिसकी अश्यक्षता कमेटी अध्यक्ष राजेश मित्तल द्वारा की गई। जिसे सदस्यों ने सर्व सम्मति से अनुमोदन किया। 11 अक्तूबर से रामलीला शुरू हो जाएगी।
मेला अधिकारी अखिलेश मित्तल ने बताया कि देवी कढ़ाई एवं माता रानी का पूजन कार्यक्रम 10 अक्तूबर मंगलवार तथा 11 अक्तूबर बुधवार को देवी का पंखा और रावण हुकुम के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा। 11 अक्तूबर से रामलीला शुरू हो जाएगी। कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मोदी ने वर्ष 2022-2023 का आय व्यय पेश किया। जिसे सदस्यों ने सर्व सम्मति से अनुमोदन किया।
बैठक में संदीप जिंदल, राजेश गोयल, पंकज मित्तल, रवि मित्तल, सुभाष चंद गोयल, महेश अग्रवाल, आशीष मित्तल, लोकेश गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, तरंग मित्तल, केशव शर्मा, अमित कुमार, प्रशांत गोयल, विपिन टिल्लू, प्रेम प्रकाश, मनोज मित्तल, विनय गोयल मौजूद रहे।