हापुड़ में नगर पालिका क्षेत्र के अनेक पार्कों की सूरत बदलने के लिए जल्द 94.57 लाख रुपये खर्च होंगे। पालिका अब पार्कों का सौंदर्यीकरण कराकर वहां बैठने की उचित व्यवस्था करेगी। शहर के तीन पार्कों में ओपन एयर जिम भी बनाए जाएंगे।
नगर पालिका क्षेत्र के संजय विहार, पंजाबी कालोनी में पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ओपर एयर जिम बनाए जाएगें। नगर पालिका परिसर स्थित गांधी प्रतिमा के पास स्थित पार्क का भी सौंदर्यीकरण होगा और ओपन एयर जिम बनेगा। पार्कों को इस तरह विकसित किया जाएगा कि हर आयु वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल सके।
पार्कों को सुबह शाम की सैर के हिसाब से भी विकसित किया जाएगा। मॉर्निंग वाक के साथ अब वे ओपेन एयर जिम में सेहत सुधार के लिए कसरत करने की सुविधा भी मिलेगी। ओपन जिम बच्चों, महिलाओं, युवाओं सभी अपने सुविधाजनक उपकरणों से शरीर को फिट रख सकेंगे।
शहर के विभिन्न चौराहों के साथ दो फ्लाईओवर के नीचे शहर की सुंदरता बढ़ाने के लिए वर्टिकल गार्डन भी बनाए जाएंगे। मेरठ रोड फ्लाईओवर व गढ़ रोड पर देवनंदनी अस्पताल के सामने वर्टिकल गार्डन बनाकर तरह तरह के पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए नगर पालिका द्वारा 7.35 लाख रुपये खर्च किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा सिंह ने कहा कि पार्कों के सौंदर्यीकरण और ओपन एयर जिम बनाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराकर कार्य कराया जाएगा।