जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के तीन गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने आयुष्मान कार्ड वितरित किए। जिसके बाद केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
शुक्रवार को विधायक हरेंद्र तेवतिया ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बहादुरगढ़ में स्थित पीएचसी में आयुष्मान कार्डों का वितरण किया। जिसके बाद गांव भैना और लुहारी में लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। उन्होंने बताया कि तीनों गांवों के करीब सौ लाभार्थियों को कार्ड दिए गए हैं।
दरअसल, सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चला रही है और इन योजनाओं से मौजूदा समय में काफी बड़ी सख्या में लोग जुड़े हुए हैं। इस आयुष्मान योजना के तहत उन लोगों के आयष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जो योजना के लिए पात्र होते हैं। इसके बाद कार्डधारक इस आयुष्मान कार्ड की मदद से सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकता है। वहीं, ये सारा खर्च सरकार उठाती है।
लुहारी में विधायक ने कहा कि आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कार्ड के माध्यम से पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार मिल सकता है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गांवों में आरोग्य सेंटर तैयार कराए गए हैं, जिससे ग्रामीणों को समय से उपचार मिल सके।
इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती, राजकुमार हिंदुस्तानी, डॉ. सचिन, प्रियपाल चौधरी, प्यारेलाल, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।