जनपद हापुड़ में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन पद्मावत और अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में अलग-अलग तिथियों में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाएगा। प्रतापगढ़ से दिल्ली के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस में 22 सितंबर को एक अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा।
दिल्ली से प्रतापगढ़ जाते समय 25 सितंबर को पद्मावत एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। अयोध्या कैंट से दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 24 सितंबर को व दिल्ली जंक्शन से अयोध्या कैंट जाने के लिए ट्रेन में 23 सितंबर को एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / कोचिंग सुधीर सिंह का कहना है कि ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समय समय पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे यात्रियों का सफर सुगम बन सके।