जनपद हापुड़ में परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर दो मेरिट से वंचित रहे छात्र शुक्रवार को ऑफर लेटर जमा कराने कॉलेजों में पहुंचे। छात्रों को लेटर जमा कराने के लिए सोमवार तक का समय दिया गया है। साथ ही जिन छात्रों ने पंजीकरण नहीं कराया, उनके लिए पोर्टल खोल दिया गया है।
परास्नातक कक्षाओं में एडमिशन चल रहे हैं, एडेड कॉलेजों की सीटों पर मारामारी है। परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए ऑफर लेटर जमा कराने छात्रों की भीड़ उमड़ी। स्नातक कक्षाओं में भी अभी तक प्रवेश चल रहे हैं। हालांकि एडेड सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में सीटें शेष हैं, जिन्हें भरने के लिए कॉलेज फिर से पंजीकरण पोर्टल खोलने की मांग कर रहे हैं। जिले के चारों एडेड कॉलेजों में स्नातक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं।
कई कॉलेज ऐसे हैं जिनमें आधी सीटें भी अभी नहीं भरी हैं। बहरहाल, शुक्रवार को परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लेकर कॉलेजों में छात्रों ने ऑफर लेटर जमा कराए। 25 सितंबर तक लेटर जमा कराने का समय रखा गया है। 26 सितंबर को पहली ओपन मेरिट जारी होगी, जिसके एडमिशन 29 सितंबर तक चलेंगे।
जिले के चारों एडेड कॉलेजों में स्नातक की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। हालांकि कुछ कॉलेजों में अभी बीए की कक्षाओं को लेकर असमंजस है। क्योंकि कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं। बीएससी और बीकॉम की कक्षाएं चालू करा दी गई हैं।
नामांकन बढ़ाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तः उच्च शिक्षण संस्थानों में बालिकाओं का नामांकन बढ़ाने के लिए जिलेवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। शासन से ही यह व्यवस्था शुरू हुई हैं। शासन की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं को भी शैक्षिक संस्थानों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा।
परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर 26 सितंबर को पहली ओपन मेरिट चस्पा की जाएगी। 29 सितंबर तक एडमिशन लिए जाएंगे। छात्र 25 सितंबर तक ऑफर लेटर जमा करा दें। प्रो.नवीन चंद्र, – प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज।