भविष्य पब्लिक स्कूल पिलखुआ हापुड़ में 14 सितंबर से 17 सितंबर 2023 में हुई प्रतियोगिता में जेएमएस वर्ल्ड के चार विद्यार्थी शूटरों ने कोच राजेश असवाल के मार्गदर्शन में भाग लिया, जिसमें विद्यालय के कार्तिक शर्मा कक्षा 6बी ने 309/400 अंशिका सिरोही कक्षा 9ए ने 309/400, वीर दीक्षित कक्षा 5बी ने 280/ 400, तथा आकांक्षा बाजपेई 9ए ने 257/400 ने व्यक्तिगत स्कोर किया।
चारों बालकों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा 1 माह के कड़े अभ्यास के बाद कार्तिक शर्मा व अंशिका सिरोही ने (प्री नेशनल) ऑल इंडिया इंडिया इंटर स्कूल के लिए क्वालीफाई किया। यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2023 तक कुफरी शिमला में आयोजित की जाएगी । इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से लगभग हजार प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किय।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ आयुष सिंघल,सचिव डॉ रोहन सिंहल एवं प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक ने शूटर कोच राजेश असवाल व सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का विद्यालय में स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया तथा उनके साहस व परिश्रम की सराहना की।