जनपद हापुड़ में अब ऑपरेशन त्रिनेत्र एक्टिव हो गया है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की तीसरी आंख से निगरानी होगी। ग्राम पंचायतों की गली, नुक्कड़ व बाजार आदि सार्वजनिक स्थान सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे। इन कैमरों को पुलिस कमांड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।
ग्रामीण अंचल की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगेंगे। वहीं ग्राम पंचायत सचिवालयों में तैनात कर्मचारी इसकी निगरानी करेंगे।
प्रदेश सरकार की ओर से पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा ग्रामीण अंचल के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों को लगवाने के आदेश जारी कर दिए है। कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिसस्टम लगाने के लिए ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व सदस्य, महिला सहायता समूह सदस्य, पंचायत सदस्य की समिति द्वारा सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों का चयन किया जाएगा। इन कैमरों को लगवाने के साथ ही इनके संचालन के लिए गांवों में बिजली के लिए सोलर सिस्टम लगवाने के साथ ही इंटरनेट की कनेक्टिविटी को क्रियाशील किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाने के लिए धनराशि वित्त आयोग से प्राप्त बजट में से खर्च की जा सकेगी।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ को दान स्वरूप अधिष्ठापन कराने का प्रयास करेगी। जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा और प्रायोजकों को अपना नाम प्रदर्शित करने की भी अनुमति प्रदान की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत के सार्वजनिक स्थल, प्रमुख चौराहों, पंचायत के प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगवा सकेंगी।
इससे पंचायतों में सुरक्षा, विकास के साथ हर तरह की जानकारी ग्रामीणों को हो सकेगी। इन स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे ग्राम पंचायतों में ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय, ग्राम सचिवालय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के साथ ग्राम पंचायत के प्रमुख तिराहे व चौराहों, प्रमुख मार्गो, ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार व निकास द्वार पर लगवाए जा सकेंगे। इन कैमरों को पुलिस कमांड कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा।