जनपद हापुड़ के गांव कंदौला निवासी एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थित मे एटीएम कार्ड खोने के बाद एटीएम से लाखो रूपए निकाल लिए निकलने के कुछ दिन बाद ही घर के बाहर एटीएम कार्ड मिलने के बाद पीडित को जानकारी हुई।
जानकारी के मुताबिक धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी राजेंद्र पुत्र तेजवीर सिंह कस्बा धौलाना में महाराणा प्रताप चौक समीप रहता है। कुछ दिन पूर्व पीड़ित का एटीएम कार्ड कहीं पर गुम हो गया था।
जिसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी लेकिन एटीएम नहीं मिला। उसके बाद कुछ दिन बीतने के बाद पीडित के घर के बाहर एटीएम कार्ड मिला तो उसने अपने खाते में जानकारी लेने का प्रयास किया तो खाते से 1 लाख 10 हजार रुपए की निकासी हुई है।
जिस पर पीड़ित ने शक के आधार पर कस्बा धौलाना निवासी फैज शेख पुत्र अफजल शेख के खिलाफ पुलिस ने पीडित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और छानबीन करने मे पुलिस जुट गई।
इस संबंध मे धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया और जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।