जनपद हापुड़ में पेयजल किल्लत से जूझ रहे पांच मोहल्लों के लोगों को राहत मिलने जा रही है। पाइल लाइन टूटने के कारण मोहल्लों में गंदा पानी आ रहा था, वहीं पेयजल किल्लत भी बनी हुई थी। नगर पालिका द्वारा 20 लाख से नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
नगर के अनेक मोहल्लों में काफी पुरानी पेयजल लाइन बिछी हुई है जो जर्जर हो चुकी है। पाइप लाइन में लीकेज और गंदे पानी की समस्या से लोग जूझ रहे थे। मोहल्लेवासियों और सभासदों की शिकायत के बाद नगर पालिका द्वारा मोहल्लों में नई पेयजल लाइन बिछाने का निर्णय लिया गया है।
मोहल्ला नारायण गंज व खुर्जा पेच की विभिन्न गलियों में नई पाइप लाइन बिछाने के लिए 9.48 लाख रुपये खर्च होंगे। मोहल्ला शिवनगर व न्यू सुभाषनगर में नगर पालिका 4.28 लाख रुपये की लागत से सभी गलियों में जर्जर लाइन बदली जाएगी। वहीं, मोहल्ला लज्जापुरी में भी 6.44 लाख रुपये नई पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा।
पेयजल की नई पाइप लाइन बिछाने के बाद पेयजल किल्लत से जूझ रहे लोगो को बड़ी राहत मिलेगी। जिसके बाद मोहल्लों वालों को पानी की किल्लत से जूझना नहीं पड़ेगा।
पालिकाध्यक्ष पुष्पा सिंह का कहना है कि पाइप लाइन बिछाने के लिए बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है, जल्द ही आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।