हापुड़/पिलखुवा। न्यायालय के आदेश पर दंपती पर जानलेवा हमला, महिला से छेड़छाड़, नकदी लूटने समेत अन्य आरोप में कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थानांतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके उसके साले का अपने ही गांव निवासी युवकों से करीब 15 दिन पहले झगड़ा हो गया था। पुलिस ने उसके सालों का शांति भंग करने में चालान कर दिया था। गत 30 अगस्त को वह अपनी पत्नी के साथ जमानत कराने के लिए एसडीएम कोर्ट गया था।
लौटते समय धौलाना – पिलखुवा मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास हनुमान मंदिर के सामने कुछ युवकों ने रोककर गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट की। आरोप है कि हमलावरों ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और जेब में रखे 2250 रुपये लूट लिए। राहगीरों को मौके की ओर आता देख आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
एसएसआई लाखन सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर देवेंद्र, आदर्श और विवेक को नामजद करते चार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।