जनपद हापुड़ में ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से यात्रियों को काफी परेशानिया हो रही है। जिस कारण दैनिक यात्रियों को ऑफिस व अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचने में देरी हो रही है। मंगलवार को भी पद्मावत, मेमू, सत्याग्रह, इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंची।
ट्रेनों की बिगड़ी चाल सुधरने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को प्रतापगढ़ से पुरानी दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस तीन घंटे, बरेली से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटे, रक्सौल से चलकर आनंद विहार जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटे, मुरादाबाद से चलकर गाजियाबाद को जाने वाली मेमू एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से पहुंची। ट्रेनों की बिगड़ी चाल के चलते यात्रियों को परेशान होना पड़ा।
इसके अलावा मेरठ खुर्जा पैसेंजर डेढ़ घंटे, आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटे डिबरूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे की देरी से पहुंची।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि ट्रेनों का संचालन सुधारने के लिए जगह जगह रेलवे लाइनों पर मरम्मत कार्य चल रहा है, जिस कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।