जनपद हापुड़ के गढ़ खादर क्षेत्र में लगने वाले ऐतिहासिक कार्तिक मेले के आयोजन के लिए जिला पंचायत ने शासन से 3.02 करोड़ रुपये और खच्चर मेले के आयोजन की मांग की गई है।
कार्तिक मास में गढ़ में गंगा किनारे ऐतिहासिक मेले के आयोजन किया जाता है। इस दौरान जिले के अलावा आसपास के प्रदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। मेले में दूसरे प्रदेशों से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं। मेले को लेकर काफी पहले से तैयारियां शुरू कर दी जाती हैं। इस गंगा मेले के सफल आयोजन के लिए जिला पंचायत ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इसके लिए जिला पंचायत की अध्यक्ष रेखा हूण ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसके बाद शासन से मेले के सफल आयोजन के लिए 3.02 करोड़ रुपये मांगे गए हैं। यह तब है जब मेले में खच्चर मेले को अनुमति नहीं मिलली है। क्योंकि फिलहाल लंपी बीमारी के कारण पशु पैंठ आदि पर 31 अक्तूबर तक पाबंदी है। हालांकि पशु मेला समिति की मांग पर शासन से पशु मेले के आयोजन भी अनुमति मांगी गई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा हूण ने बताया कि यदि पशु मेले का आयोजन होता है तो कार्तिक मेले के आयोजन के लिए 2.59 करोड़ के बजट की आवश्यकता होगी। शासन को दोनों स्थिति में डिमांड भेजी गई है।