जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सादुल्लापुर गोकुल में प्रस्तावित पुलिस लाइन का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। शासन से इसके निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। कुल 16.42 हेक्टेयर भूमि को इसके लिए चिन्हित किया गया था, जिसकी अधिग्रहण प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।
जिले में पुलिस लाइन के निर्माण की कवायद पिछले छह साल से चल रही थी। इसके लिए पहले भूमि का चयन नहीं हो पा रहा था। पहले आनंद विहार, फिर चितौली और इसके बाद बाबूगढ़ में जमीन देखी गई। लेकिन खासी मशक्कत के बाद सादुल्लापुर में इसका निर्माण सुनिश्चित हुआ।
फिलहाल हापुड़ की मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर अस्थाई पुलिस लाइन संचालित है। गांव सादुल्लापुर गोकुल में वर्तमान में पुलिस लाइन निर्माण के लिए 16.42 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा हो चुका है। भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बना कर भेजा गया था। अब शासन ने निर्माण के लिए 300 करोड़ रुपये को मंजूरी दे दी गई है। लोक निर्माण विभाग को निर्माण की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस लाइन के निर्माण जल्द से जल्द शुरू हो सके, इसके लिए अधिकारी लगातार प्रयास में जुटे हैं। शासन से भी लगातार पत्राचार आदि किए जा रहे हैं। जिसके कारण ही शासन से इस धनराशि को मंजूरी मिली है, अब अगले माह तक धनराशि जारी होने की उम्मीद है, इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए सभी सुविधाएं होंगी। इसका भवन आधुनिक होगा और पुलिसकर्मियों की सुविधाओं को देखते हुए बनाया जाएगा। भवन में लिफ्ट के साथ आवासीय भवन भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए अस्पताल, मार्डन स्कूल, महिला व पुरुष बैरक, जिम, ग्राउंड, लाइब्रेरी, गैस एजेंसी, महिला स्वास्थ्य केंद्र, रेडियो कांप्लेक्स, खेल का मैदान समेत तमाम सुविधाएं मौजूद रहेेंगी।
हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा- ने बताया की पुलिस लाइन के निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को दी गई है। धनराशि स्वीकृत होने के बाद कोशिश की जा रही है कि जल्द धनराशि जारी हो, जिससे निर्माण शुरू हो सके।