जनपद हापुड़ में वायरल का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। बड़ों के साथ अब छोटे बच्चे भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। वहीं, बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। उल्टी दस्त और पेट दर्द जैसी शिकायत लेकर बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं।
पिछले दो दिनों से बदले मौसम की वजह से अब स्थिति और भी खराब होने लगी है। बारिश के बाद तेज धूप और उमस लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रही है। चिकित्सकों की माने तो इन दिनों वायरल का प्रकोप तेजी से फैला है। ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुखार के साथ डायरिया का प्रकोप भी बढ़ रहा है। यही कारण है कि बच्चों से लेकर बड़े तक इसकी चपेट में आ रहे हैं।
सोमवार को गढ़ रोड स्थित सीएचसी में आने वाले अधिकांश बच्चों में बुखार के साथ उल्टी दस्त की शिकायत थी। सोमवार को यहां करीब 850 के आसपास ओपीडी रही। जिसमें करीब 400 मरीज बुखार के थे। इनमें डेढ़ सौ से अधिक बच्चे थे, जिनमें काफी को डायरिया की शिकायत थी।
बच्चों में तेज बुखार के अलावा उल्टी दस्त, हाथ पैरों में दर्द, पेट में दर्द जैसी समस्याएं आ रही हैं। यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया तो बच्चों को डिहाइड्रेशन भी हो रहा है। कई बार वायरल इंफेक्शन के साथ बच्चों में बैक्टीरियल इंफेक्शन भी समस्याएं सामने आ रही हैं।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. पालकी कहती हैं कि बच्चों की हालत इतनी खराब है कि उल्टियों की वजह से बच्चे दवा भी नहीं खा पा रहे हैं। ऐसे में पहले उनकी उल्टियां बंद करनी पड़ती हैं तब बुखार उतारने की दवा दी जाती है।