जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बंद मकान का फायदा उठाकर चोर ने डुप्लीकेट चाबी से मकान का ताला खोलकर संदूक में रखी लाखों की नकदी चोरी कर ली। चोरी करने के बाद चोर दरवाजे पर उसी ताले का लगा गए। घटना के समय पीड़ित परिवार बीमार पुत्र का इलाज करने अस्पताल में गया था।
मोहल्ला छिद्दापुरी निवासी शिवकुमार सिंह शादी में घोड़ी- बग्गी चलाता है। पिछले दिनों उसे एक घोड़ी बेची थी। उसने बताया कि मेरा पुत्र नितिन लंबे समय से बीमार चल रहा था। गत आठ सितंबर को इलाज करने के लिए उसे रामा अस्पताल में भर्ती करा दिया।
इसी बीच चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर के तालों की नकली चाबी बनवाई और ताला खोलकर कमरे में रखे संदूक से तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। चोरी करने के बाद चोर ताला लगाकर फरार हो गए।सोमवार को रुपयों की जरूरत होने पर संदूक खोला तो चोरी की जानकारी हुई।
एसएचआई लाखन सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।